पति IPS, खुद स्टार एंकर, लैविश लाइफ जीती है अंजना ओम कश्यप, संपत्ति जान रह जाएंगे हैरान

अंजना ओम कश्यप ने 1995 में अंडमान-निकोबार द्वीप समूह पुलिस सेवा कैडर के अधिकारी मंगेश कश्यप के साथ 7 फेरे ली, रिपोर्ट के मुताबिक दोनों की मुलाकात डीयू में पढाई के दौरान हुई थी।

New Delhi, Aug 10 : कई भारतीय पत्रकार तथा टीवी एंकर्स ऐसे हैं, जो अपनी पहचान बना चुके हैं, उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है, ऐसी ही एक महिला पत्रकार अंजना ओम कश्यप है, उनके नाम और काम से तो ज्यादातर लोग वाकिफ हैं, अंजना आजतक न्यूज चैनल में एग्जीक्यूटिव एडिटर के पद पर है, वो अपने शो हल्ला बोल के लिये खूब फेमस है, आइये जानते हैं उनके जीवन से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें।

Advertisement

जन्म और करियर
12 जून 1975 को रांची में जन्मी अंजना ओम कश्यप ने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है, इसके बाद उन्होने दूरदर्शन ज्वाइन किया, यहां से अंजना जी न्यूज पहुंची, फिर न्यूज 24 में काम किया, anjana5 इसी चैनल में वो डिबेट शो करती थी, फिर स्टार न्यूज में शाम 6 बजे का डिबेट शो करने लगी, इसके बाद आजतक में सुप्रिय प्रसाद मैनेजिंग एडिटर बने, तो अंजना आजतक पहुंच गई, जहां उन्होने चुनावी खबरों से लेकर कई तरह के प्रोग्राम और शो को होस्ट किया।

Advertisement

शादीशुदा जिंदगी
अंजना ने 1995 में अंडमान-निकोबार द्वीप समूह पुलिस सेवा कैडर के अधिकारी मंगेश कश्यप के साथ 7 फेरे ली, रिपोर्ट के मुताबिक दोनों की मुलाकात डीयू में पढाई के दौरान हुई थी, वर्तमान में मंगेश कश्यप पुलिस पुलिस के उपायुक्त तथा 2016 से दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के मुख्य विजिलेंस अधिकारी हैं, दोनों का एक बेटा और एक बेटी है, सफल करियर के साथ अंजना खुशहाल शादीशुदा जीवन जी रही है।

Advertisement

इतने करोड़ की मालकिन
अंजना और उनके पति दोनों की अच्छी खासी कमाई है, उनकी संपत्ति की बात करें, तो अंजना करीब 50 करोड़ रुपये की संपत्ति की मालकिन है, उन्होने रियल इस्टेट में काफी निवेश कर रखा है, कार कलेक्शन की बात करें, तो उनके पास 4 कार है, जिसमें होंडा सिविक से लेकर मर्सिडीज तक शामिल है। अंजना लग्जरी लाइफस्टाइल जीना पसंद करती है।

(डिस्क्लेमर- ये जानकारी इंटरनेट पर मौजूद जानकारियों के आधार पर है, हम इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करते हैं।)

Read Also- आजतक की एंकर श्वेता सिंह का जीवन परिचय, सैलरी, संपत्ति, पति, बच्चे सबकुछ इस रिपोर्ट में